सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अति महत्वपूर्णः
- हाल ही में उत्तर प्रदेश आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत 05 करोड़ आयुष्मान कार्ड जारी करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है । इस योजना के तहत उत्तर प्रदेश में कुल 3716 अस्पताल सूचीबद्ध है । 5 करोड़ आयुष्मान कार्ड बनाने वाला यूपी पहला राज्य बन गया है ।
- हाल ही में फाइनेंशियल इंटेलिजेंस यूनिट-इंडिया ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड पर 5 करोड़ 49 लाख का जुर्माना लगाया है । धनशोधन निवारण अधिनियम के प्रावधानों के उल्लंघन पर यह कार्यवाई की गयी है । पेटीएम की स्थापना वर्ष 2010 में की गयी थी ।
- हाल ही में आचार्य लोकेश मुनि को ‘‘वैश्विक जैन शांति दूत’’ के रूप में सम्मानित किया जाएगा ।
- हाल ही में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने अमेजन पे भुगतान एग्रीगेटर के रुप में अंतिम अमुमोदन प्रदान किया है ।
- हाल ही में केन्द्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री ने भारत में तेंदुआ की स्थिति रिपोर्ट 2022 जारी की है । इस रिपोर्ट के अनुसार भारत मे तेंदुओ की अनुमानित संख्या 2022 मे बढकर 13,874 हो गयी थी, जो 2018 में12,852 थी । यह 1.08 प्रतिशत की वृद्धि है । सबसे ज्यादा तेंदुआ मध्यप्रदेश में है ।
- हाल ही में भारत के प्रधानमंत्री ने गगनयान मिशन के 04 व्योमनॉट (एस्ट्रोनॉट्स /अंतरिक्ष यात्री) को प्रतिष्ठित ‘एस्ट्रोनॉट विंग’ प्रदान किये है । चार अंतरिक्ष यात्री ग्रुप कैप्टन प्रशांत बालकृष्णन, ग्रुप कैप्टन अजित कृष्णन,ग्रुप कैप्टन अंगद प्रताप, विंग कमांडर शुभांशु शुक्ला है ।
- हाल ही में 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी दलजीत सिंह चौधरी को राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) का महानिदेशक नियुक्त किया गया है ।
- 01 मार्च को शून्य भेदभाव दिवस मनाया जाता है । इस वर्ष 2024 का थीम है ‘‘हर किसी के स्वास्थ्य की रक्षा करना, हर किसी के अधिकारों की रक्षा करना ’’
- हाल ही में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत की पहली हाइड्रोजन ईंधन सेल फेरी लांच किया है ।
- हाल ही में बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष जदयू के वरिष्ठ नेता नरेन्द्र नारायण यादव को निर्विरोध चुने गये है ।