Daily Current Affairs 06 March 2024

    सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अतिमहत्वपूर्णः

  1. हाल ही में केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने 05 मार्च 2024 को बिलासपुर स्थित लूहणू क्रिकेट ग्राउंड में सांसद खेल महाकुंभ 3.0 का भव्य शुभारंभ किया है ।
  2. हाल ही में बंगलादेश के ढाका में बिम्सटेक संकाय विनिमय कार्यक्रम का आयोजन किया गया है ।
    • बिम्सटेक सात सदस्य देशों का एक क्षेत्रीय संगठन है, जिसमें दक्षिण एशिया के पांच देश- बंगलादेश, भूटान, भारत, नेपाल, श्रीलंका, तथा दक्षिण पूर्व एशिया के दो देश- म्यांमार और थाईलैंड शामिल है ।
    • बिम्सटेक का गठन- 06 जून 1997 को बैंकांक घोषणा पत्र के जरिये किया गया था ।
    • मुख्यालय- ढाका (बंगलादेश)
    • BIMSTEC- Bay of Bengal Initiative on Multi -Sectoral Technical and Economic Cooperation
  1. हाल ही में भारतीय निर्वाचन आयोग ने वरिष्ठ आईएएस अधिकारी एस चोकलिंगम को महाराष्ट्र का नया मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया है।भारतीय प्रशासनिक सेवा 1996 बैच के अधिकारी चोकलिंगम महाराष्ट्र के मौजूदा सीईओ श्रीकांत एम देशपांडे का स्थान लेगें ।
  2. हाल ही में फ्लिपकार्ट ने एक्सिस बैंक के साथ मिलकर अपना यूपीआई सर्विस फ्लिपकार्ट यूपीआई लांच किया है ।
  3. हाल ही में दुबई में दुनिया की पहली जेट सूट रेस का आयोजन किया गया । इसमें पायलट्स ने आयरन मैन जैसा सूट पहनकर रेस लगायी । यूनाइटेड किंगडम के 22 साल के जेट सूट पायलट इस्सा कल्फॉन इस रेस के विजेता रहे ।
  4. हाल ही में हिमाचल प्रदेश ने इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना की घोषणा की है । इस योजना के तहत 18 से 60 वर्ष की आयु वर्ग की महिला को सरकार ने अगले वित्त वर्ष मे 1500 रुपये प्रतिमाह देगी ।
  5. हाल ही में टाइगर वुड्स को अमेरिकी गोल्फ एसोसिएशन के सर्वोच्च सम्मान बॉब जोन्स पुरस्कार के लिए चुना गया है ।
  6. हाल ही में राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस 04 मार्च को मनाया गया है ।
    • इस साल का थीम “फोकस ऑन सेफ्टी लीडरशीप फोर ईएसजी एक्सीलेंस” है ।
    • वर्ष 1972 से 04 मार्च का दिन हर साल राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस के रुप में मनाया जाता है ।
  7. हाल ही में ग्लोबल रेटिंग एजेंसी मूडीज ने भारत की वृद्धि दर 6.8 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है । मूडीज ने पहले यह अनुमान 6.1 प्रतिशत बताया था ।
  8. हाल ही में उत्तर प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान (MYUVA) को शुरू करने की घोषणा की है । इसमें प्रदेश के युवाओ में उद्यमशीलता को बढ़ावा देने के लिए सरकार इस योजना के जरिये प्रतिवर्ष एक लाख उद्यमियों को तैयार करेगी । इसके लिए सरकार की ओर से पांच लाख तक की परियोजनाओं के लिए ब्याजमुक्त ऋण प्रदान किया जाएगा ।

 

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *