Daily Current Affairs Date 03-04 March 2024

        सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अतिमहत्वपूर्णः

  1. हाल ही में भारत और मलेशिया के बीच द्विपक्षीय समुद्री अभ्यास समुद्र लक्ष्मण 28 फऱवरी से 02 मार्च तक विशाखापत्तनम मे आयोजित किया जा रहा है । भारतीय नौसेना का जहाज किल्टन और रॉयल मलेशियाई जहाज केडी लकीर इस अभ्यास में भाग ले रहे है ।
  2. हाल ही में अन्तर्राष्ट्रीय व्हील चेयर दिवस 01 मार्च को मनाया गया है ।
  3. हाल ही में मणिपुर में पूर्वोत्तर भारत फिल्म महोत्सव की शुरूआत हुई है । सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सहयोग से आयोजित यह महोत्सव 03 मार्च से 07 मार्च तक चलेगा । इसके दौरान 17 फिल्में दिखायी जाएगी ।
  4. विश्व वन्यजीव दिवस 03 मार्च को मनाया गया है । इसे मनाये जाने की शुरूआत 20 दिसम्बर 2013 को संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा की गयी थी । जिसके बाद पहला वर्ल्ड वाइल्ड लाइफ डे 03 मार्च 2014 को मनाया गया था । इस साल 03 मार्च को रविवार के दिन मनाये जाने वाले 11वें विश्व वन्य जीव दिवस 2024 का थीम है “कनेक्टिंग पीपल एंड प्लेनेटेःएक्सप्लोरिंग डिजिटल इनोवेशन इन वाइल्डलाइफ कंजर्वेशन”
  5. हाल ही में आईपीएस अनुराग अग्रवाल को संसद सुरक्षा प्रमुख के रुप में नियुक्त किया गया है ।
  6. स्वेदशी नवाचार को बढावा देने के लिए नई दिल्ली में DEFCONNECT 2024 का उद्घाटन रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किया है ।
  7. हाल ही में अल्पसंख्यक कार्यमंत्री स्मृति ईरानी ने वर्ष 2024 के लिए हज दिशा-निर्देश जारी तथा हज सुविधा मोबाइल ऐप का शुरु किया है ।
  8. हाल ही में संगीत नाटक अकादमी ने वर्ष 2022-23 के लिए संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार के लिए 92 कलाकारों का चयन किया गया है । जिसमें बिहार के 05 कलाकार शामिल है ।
    • भरत शर्मा (पूर्वी गायन के सम्राट)- लोकगायक
    • सीताराम सिंह (गायक एवं संगीतकार)
    • प्रेमलता मिश्रा- मैथली में अभिनव
    • डा. नीतू कुमारी नूतन (लोक गायिका)
    • आसिफ अली हैदर खान (नाट्य लेखक)
  1. हाल ही में डॉ प्रदीप महाजन को महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार 2024 से सम्मानित किया गया है ।
  2. विश्व श्रवण दिवस प्रतिवर्ष 03 मार्च को मनाया जाता है इस वर्ष 2024 का थीम है “मानसिकता बदलती हैःआइए कान और सुनने की देखभाल को सभी के लिए वास्तिविकता बनाएं”

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *