सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अतिमहत्वपूर्णः
- हाल ही में भारत और मलेशिया के बीच द्विपक्षीय समुद्री अभ्यास समुद्र लक्ष्मण 28 फऱवरी से 02 मार्च तक विशाखापत्तनम मे आयोजित किया जा रहा है । भारतीय नौसेना का जहाज किल्टन और रॉयल मलेशियाई जहाज केडी लकीर इस अभ्यास में भाग ले रहे है ।
- हाल ही में अन्तर्राष्ट्रीय व्हील चेयर दिवस 01 मार्च को मनाया गया है ।
- हाल ही में मणिपुर में पूर्वोत्तर भारत फिल्म महोत्सव की शुरूआत हुई है । सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सहयोग से आयोजित यह महोत्सव 03 मार्च से 07 मार्च तक चलेगा । इसके दौरान 17 फिल्में दिखायी जाएगी ।
- विश्व वन्यजीव दिवस 03 मार्च को मनाया गया है । इसे मनाये जाने की शुरूआत 20 दिसम्बर 2013 को संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा की गयी थी । जिसके बाद पहला वर्ल्ड वाइल्ड लाइफ डे 03 मार्च 2014 को मनाया गया था । इस साल 03 मार्च को रविवार के दिन मनाये जाने वाले 11वें विश्व वन्य जीव दिवस 2024 का थीम है “कनेक्टिंग पीपल एंड प्लेनेटेःएक्सप्लोरिंग डिजिटल इनोवेशन इन वाइल्डलाइफ कंजर्वेशन”
- हाल ही में आईपीएस अनुराग अग्रवाल को संसद सुरक्षा प्रमुख के रुप में नियुक्त किया गया है ।
- स्वेदशी नवाचार को बढावा देने के लिए नई दिल्ली में DEFCONNECT 2024 का उद्घाटन रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किया है ।
- हाल ही में अल्पसंख्यक कार्यमंत्री स्मृति ईरानी ने वर्ष 2024 के लिए हज दिशा-निर्देश जारी तथा हज सुविधा मोबाइल ऐप का शुरु किया है ।
- हाल ही में संगीत नाटक अकादमी ने वर्ष 2022-23 के लिए संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार के लिए 92 कलाकारों का चयन किया गया है । जिसमें बिहार के 05 कलाकार शामिल है ।
- भरत शर्मा (पूर्वी गायन के सम्राट)- लोकगायक
- सीताराम सिंह (गायक एवं संगीतकार)
- प्रेमलता मिश्रा- मैथली में अभिनव
- डा. नीतू कुमारी नूतन (लोक गायिका)
- आसिफ अली हैदर खान (नाट्य लेखक)
- हाल ही में डॉ प्रदीप महाजन को महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार 2024 से सम्मानित किया गया है ।
- विश्व श्रवण दिवस प्रतिवर्ष 03 मार्च को मनाया जाता है इस वर्ष 2024 का थीम है “मानसिकता बदलती हैःआइए कान और सुनने की देखभाल को सभी के लिए वास्तिविकता बनाएं”