Daily Current Affairs 07 March 2024

सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अतिमहत्वपूर्णः

  1. हाल ही में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोलकाता में देश के पहले अंडरवाटर मेट्रो का उद्घाटन किया है। हावड़ा स्टेशन से महाकरण स्टेशन तक 520 मीटर लंबी टनल बनायी गयी है, जिसमें दो ट्रैक बिछाये गये है । यह दुनिया का सबसे गहराई में बना मेट्रो स्टेशन है । 
  2. हाल ही में राष्ट्रीय युवा संसद महोत्सव 2024 में हरियाणा के यतिन भास्कर दुग्गल ने प्रथम पुरस्कार जीता है ।
    • तमिलनाडू की वैष्णा पिचाई ने दूसरा पुरस्कार तथा राजस्थान की कनिष्का शर्मा ने तीसरा पुरस्कार जीता  है ।
    • राष्ट्रीय युवा संसद महोत्सव, 2024 का आयोजन 09 फरवरी 2024 से 06 मार्च 2024 तक पूरे देश में किया गया था ।
  1. हाल ही में झारखंड सरकार ने विधवा महिलाओं को शादी के लिए प्रोत्साहित करने के लिए विधवा पुनर्विवाह योजना शुरू की है । इस योजना के तहत दोबारा शादी करने के लिए विधवा महिलाओं को दो लाख रुपये दिये जाएगें ।
  2. हाल ही में तमस सुलियोक हंगरी के नये राष्ट्रपति बने है ।
  3. हाल ही में केन्द्र सरकार ने डाकपत्र से मतदान के लिए न्यूनतम आयु सीमा को 80 से बढाकर 85 वर्ष कर दिया गया है । इसके लिए चुनाव संचालन नियम 1961 में संशोधन किया गया है ।
  4. हाल ही में स्वीडन NATO (North Atlantic Treaty Organization ) का 32 वां सदस्य देश बन गया है ।
    • नाटो का गठन 1949 में हुआ था ।
    • मुख्यालय- ब्रुसेल्स (बेल्जियम)
    • अप्रैल 2023 मे फिनलैंड नाटो का 31 वां सदस्य देश बना था ।
  5. हाल ही में केरल के तिरूवनंतपुरम में देश की पहली AI Teacher को लांच किया गया है । मेकरलैब्स एडुटेक कंपनी के सहयोग से विकसित इस एआई टीचर का नाम आइरिस है ।
  6. हाल ही में केन्द्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण, वाणिज्य और उद्योग और कपड़ा मंत्री श्री पीयूष गोयल ने ई-किसान उपज निधि लांच की है ।
  7. भारत का पहली सरकारी स्वामित्व वाला ओटीटी प्लेटफार्म सीस्पेस को केरल सरकार ने लांच किया है । इसका उदेश्य लोगो को सार्थक जानकारी प्रदान करना तथा क्षेत्र के विशाल अवसरों का लाभ उठाना है ।
  8. हाल ही में पनामा अधिकारिक तौर पर अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन (International Solar Alliance) का 97 वां सदस्य बन गया है ।

 

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *