Daily Current Affairs 05 March 2024

डेली करेंट अफेयर्स सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अति महत्वपूर्णः

  1. हाल ही में फ्रांस विश्व का पहला देश बन गया है, जिसने गर्भपात के अधिकार को अपने संविधान में शामिल किया है ।
  2. हाल ही में भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (Geological Survey of India) ने 04 मार्च 2024 को अपना 174 वां स्थापना दिवस मनाया है ।
    • स्थापना- 04 मार्च 1851
    • मुख्यालय- कोलकाता (पश्चिम बंगाल)
    • वर्तमान महानिदेशक- जनार्दन प्रसाद
  1. हाल ही में भारतीय फार्मा मानकों को मान्यता देने वाला पहला स्पेनिश भाषी देश निकारागुआ बन गया है ।
  2. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 04 मार्च 2024 को पटना में राष्ट्रीय डॉल्फिन अनुसंधान केन्द्र (NDRC) का उद्घाटन किया है ।
    • उदेश्य- गंगा डॉल्फिन के अध्ययन के लिए समर्पित वैज्ञानिकों और शोधकर्ताओंको एक साथ लाना है ।
    • गंगा की डॉल्फिन, भारत का राष्ट्रीय जलीय जीव है ।
    • इसका वैज्ञानिक नाम प्लैटानिस्टा गेंगेटिका है ।
    • डॉल्फिन को 2009 में राष्ट्रीय जल जीव घोषित किया गया था ।
    • प्रोजेक्ट डॉल्फिन को वर्ष 2019 मे भारत सरकार ने शुरू किया था ।
  3. तेलंगाना सरकार नें गरीबों के लिए इंदिराम्मा आवास योजना शुरू करने की घोषणा की है ।
  4. हाल ही में नवपाषाणकालीन बच्चों के कब्रिस्तान तमिलनाडू में खोज हुई है ।
  5. हाल ही में ‘स्पीड’ पेट्रोल के लिए BPCL ने नीरज चोपड़ा को अपना ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है ।
  6. चक्षु पोर्टल को हाल ही में केन्द्रीय संचार मंत्री अश्वनी वैष्णव ने लांच किया है । चक्षु पोर्टल के साथ भारतीय नागरिकों के साइबर अपराध, पैसो से जुड़ी धोखाधड़ी, गलत इरादे से की गयी कॉल, एसएमएस या वॉट्सऐप के जरिये किये गये मैसेज को रिपोर्ट करने की सुविधा मिलती है ।
  7. हाल ही में सब-इंस्पेक्टर सुमन कुमारी ने BSF की पहली महिला स्नाइपर के रुप में इतिहास मे अपना नाम दर्ज कराया है ।
  8. हाल ही में संसद में राष्ट्रीय युवा संसद उत्सव के 5वें संस्करण का आयोजन युवा कार्य और खेल मंत्रालय ने किया है ।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *