Padma Awards 2024: गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या के मौके पर गुरुवार रात पद्म पुरस्कार 2024 की घोषणा की गयी । इस साल 05 ‘पद्म विभूषण’ 17 ‘पद्म भूषण’ तथा 110 लोगो को ‘पद्म श्री’ अवॉर्ड दिया जाएगा । वहीं, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर को मरणोपरांत ‘भारत रत्न’ सम्मान का ऐलान किया गया है ।
बिहार के 06 शख्सियतों (1 जोड़ी सहित) को 2024 के लिए पद्म पुरस्कार प्रदान किया जाएगा ।
- बिन्देेश्वर पाठक को सामाजिक कार्योे में योगदान के लिए पद्म विभूषण ।
- चंदेेश्वर प्रसाद ठाकुर को चिकित्सा क्षेत्र मे योगदान के लिए पद्म भूषण ।
- वरिष्ठ हिन्दी पत्रकार सुरेन्द्र किशोर को साहित्य और पत्रकारिता के क्षेत्र में पद्म श्री ।
- दरभंगा घराने के प्रसिद्ध धुपद शैली के गायक राम कुमार मल्लिक को कला के क्षेत्र में पद्म श्री ।
- मधुबनी चित्रकला के गोदना शैली की जानी-मानी कलाकार शांति देवी पासवान और उनके पति शिवन पासवान को कला के क्षेत्र में पद्म श्री ।
- टिकुली कला के जाने-माने चित्रकार अशोक कुमार विश्वास को कला एवं संस्कृति के क्षेत्र मे पद्म श्री ।